गूगल ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को किया बाहर, Android, Pixel और Chrome टीमों पर असर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। गूगल एक नामी कंपनी है जोकि पूरी दुनिया में इंटरनेट के क्षेत्र में बहुत उपयोगी साधन है इसके बिना हम अपने मोबाइल फोन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही इसमें काम करना किसी सपने जैसा है। लेकिन अब 'द इंफॉर्मेशन' के हवाले से ये खुलासा हुआ है कि तकनीक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अल्फाबेट गूगल ने अपने यहां काम कर रहे सैकड़ो कर्मचारियों को बाहर निकल दिया है। ये सभी एंड्राइड सॉफ्टवेयर, पिक्सेल स्मार्टफोन और क्रोम ब्राउज़र के लिए कार्यरत थे। 

इस साल जनवरी की शुरुआत में कंपनी की तरफ से यूनिट के कुछ कर्मचारियों को  स्वैच्छिक रूप से एग्जिट करने को कहा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एंडरॉयइड क्रोम क्रोमोस गूगल फोटोस गूगल वन, पिक्सेल फिटबिट नेस्ट में करीब 25 हजार कमर्चारी कार्यरत है। कंपनी के इस तरह के प्रस्ताव के बाद ही इस कदम को उठाया गया। 

साल 2024 में सीनियर वाईस प्रेजिडेंट RICK OSTERLOH के नेतृत्व में गूगल ने एंड्राइड और हार्डवेयर को मर्ज किया था। ताकि प्रोडक्टस में AI फीचर का इंटीग्रेशन किया जा सके साथ ही पूरे कंपनी के ऑपरेशन को व्यवस्थित किया जाये। वही अमेरिकी मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है कि साल 2025 में गूगल ने स्वैछिक एग्जिट प्रोग्राम वहां के कर्मचारियो के लिए चलाया था। 

इससे पहले अमेरिकी मीडिया में ये खबर आई थी कि आंतरिक बदलाव के चलते गूगल अपने पीपल ओप्रशन और क्लाउड डिवीज़न से कर्मचारियों को हटाने का विचार कर रहा है। एक डाटा के मुताबिक गूगल की पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट में करीब 1,83,323  Employee काम कर रहे थे जो पिछले साल की तुलना में ०४५ का इजाफा था। 

ये भी पढ़े : Singer इंडिया ने लाॅन्च किया क्लाउड एक्स कूल फैन, लोगों को गर्मी से दिलाएगा राहत