कासगंज: गोतस्करों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से एक घायल
कासगंज, अमृत विचार: शुक्रवार तड़के अमांपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की आम के बाग में गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोतस्कर घायल हो गया, जबकि टीम ने चार गोतस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने तस्करों के कब्जे से दो जीवित गोवंश, दो तमंचे, तीन खोखे, तीन जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी, दो छुरियां और एक रस्सी बरामद की है। घायल तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
मुठभेड़ की यह घटना अमांपुर थाना क्षेत्र के हरथरा गांव के पास बंबा किनारे आम के बाग में हुई। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को यहां गोतस्करी की सूचना मिली थी। शुक्रवार तड़के मुखबिर की सटीक जानकारी पर टीम ने बाग की घेराबंदी की, तभी गोतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में हाशिम पुत्र बाबू निवासी ग्राम पचपोखरा, थाना गंजडुंडवारा के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने अंसार उर्फ बड़े पुत्र जब्बार, राजा पुत्र इस्लाम और उवैस पुत्र मोहम्मद आरिफ, निवासी ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा को भी मौके से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से गोवंश, गोकशी के उपकरण और अवैध असलहे बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना अमांपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी शातिर किस्म के गोतस्कर हैं।
राजेश भारती, एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को आम के बाग में गोतस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी। शुक्रवार सुबह एसओजी, अमांपुर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान गोतस्करों ने फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हुआ और चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज में महिला की हत्या, पति की मौत के बाद देवर से कराई थी शादी, परिजन बोले- दहेज के लिए मार डाला
