कासगंज: टूट गया एक पिता...पत्नी और बच्चों के जाने का गम सह न सका, फंदे से लटककर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: शहर की नई बस्ती नगला भूड़ में एक 32 वर्षीय युवक ने पहले हाथ की नसें काटीं और बाद में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। होली के बाद से मृतक की पत्नी बच्चों को लेकर दिल्ली चली गई थी। इसी बात से आहत होकर युवक ने खुदकुशी कर ली।

गांव नई बस्ती नगला भूड़ निवासी 32 वर्षीय गीतम सिंह पुत्र स्वर्गीय नन्नू सिंह का शव शुक्रवार की दोपहर एक बजे के लगभग अपने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की मां भूदेवी ने शव को लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने ग्रामीणों और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मृतक की मां भूदेवी ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी अपने तीन बच्चों माधव, वर्षा, मुकुल के साथ होली के बाद दिल्ली चली गई थी, जहां वह अपनी मुंहबोली बहन के घर रहकर मेहनत-मजदूरी कर रही थी, क्योंकि गीतम शराब का आदी था और आए दिन पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। गीतम कासगंज में रहकर कभी-कभी मजदूरी करने जाता था, लेकिन पत्नी के चले जाने से वह डिप्रेशन में रहने लगा।

फांसी के फंदे पर लटकने से पहले उसने हाथ की नसें भी काटी थीं, जिससे जमीन पर खून भी बह गया था। बाद में उसने चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर कुंदे पर लटक गया। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: बाइक चुराई, पेट्रोल नहीं डलवाया...युवकों ने दौड़कर चोर को दबोचा

संबंधित समाचार