विधि विश्वविद्यालय में दो और छात्र हुए निष्कासित, डीजे पर किया था हंगामा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में डीजे बंद कराने पर हंगामा करने वाले दोषी छात्रों को पहचानने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें शुक्रवार देर तक चली बैठक के बाद 2 और छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। इसके दो दिन पहले भी 2 छात्र निष्कासित किए गए थे। हंगामे के बाद जांच कमेटी ने 5 छात्रों की पहचान की थी, जिनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसमें से शुक्रवार को एलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र कार्तिकेय और एलएलएम सेकेंड सेमेस्टर के छात्र सम्यक यादव को निष्कासित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि अब ये छात्र कभी भी विधि की पढ़ाई से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इससे दो दिन पहले एलएलएम के छात्र अनुज चौधरी और पीएचडी छात्र नवीन को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया गया है।

दोषियों की पहचान करने के लिए जांच समिति सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच कमेटी छात्रावास के वार्डन, सुरक्षा गार्ड और अन्य छात्रों से जानकारी लेकर दोषी छात्रों को चिंहित कर रही है। विश्वविद्यालय में फेयरवेल पार्टी में डीजे बंद कराए जाने से भड़के छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। देर रात तक छात्रों ने नारेबाजी किया और जमकर शोरशराबा किया था। आरोप है कि छात्रों ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डो के साथ भी बदसलूकी किया। मामला बढ़ने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों की सख्ती के बाद छात्र शांत हुए थे। प्रकरण को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ेः RTE के तहत बच्चों का प्रवेश न देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार