Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कमला टावर स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को ध्वजा पदयात्रा निकलेगी। श्री सालासर बालाजी मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पदयात्रा में 101 महिलाएं व भक्त बालाजी महाराज की पताकाएं लेकर चलेंगे। देररात 12 बजे 2100 दीपों से महाआरती होगी। 

हनुमान जन्मोत्सव पर ध्वजा पदयात्रा में पांच झांकियां भी शामिल होंगी। हनुमान पताका दिखाकर सांसद रमेश अवस्थी पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। ध्वजा पदयात्रा श्री सालासर मंदिर से होते हुए काहूकोठी, जनरलगंज, बादशाहीनाका, हालसी रोड, धनकुट्टी, शक्कर पट्टी, नयागंज, बिरहाना रोड, गीता मंदिर फीलखाना होते हुए मंदिर में पूर्ण विश्राम लेगी। इसके बाद रात आठ बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन होगा। 

अगले दिन रविवार को फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में सुबह विराट पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा। आचार्य रविशंकर महाराज रुद्राभिषेक कराएंगे। दोपहर में श्री सालासर बालाजी भक्त मंडल, कानपुर दक्षिण की ओर से सुंदरकांड पाठ व शाम को मनमोहक भजनों के कार्यक्रम होंगे। देररात 2100 दीपों से महाआरती होती। प्रेसवार्ता में आनंद मोदी, मदन लखोटिया, पंकज चौधरी, राकेश लखोटिया, ज्ञानेंद्र विश्नोई, शिवदत्त पांडेय, राजेंद्र अग्रवाल, नवीन आदि रहे।

बालाजी मंदिर में हुआ रात्रि जागरण 

हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नेहरूनगर बालाजी मंदिर (बालाजी चौक) में सेवा दल समिति की ओर से रात्रि जागरण शुरू हुआ। समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बजरंगबली का विधिविधान से पूजन, भोग व आरती उतारी गई। इसके बाद भजनों, हनुमान चालीसा और संगीतमय सुंदरकांड की चौपाई पाठ हुआ। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन होंगे। इस मौके पर महामंत्री अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद पांडेय, जितेंद्र तिवारी, सौरभ तिवारी आदि रहे।

यह भी पढ़ें- हनुमान जन्मोत्सव आज: Kanpur के कई मार्गों पर बदला ट्रैफिक, यहां जानिए... कहां से निकाले वाहन?

 

संबंधित समाचार