पीलीभीत: रील का जुनून बना जानलेवा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
पूरनपुर, अमृत विचार। ट्रेन स्टेशन पर ट्रेन की बोगी पर रील बनाते समय झुलसे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। दिल्ली के अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा था।
पंजाशाह गौटिया के रेहान पुत्र हसमुद्धीन बीते पांच अप्रैल को स्टेशन पर खडी ट्रेन की बोगी पर चढ़कर रील बना रहा थे। इस दौरान रेहान ने बोगी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन पकड़ ली थी जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गए थे। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी सिपाही ने उन्हें बचाकर सीएचसी में भर्ती कराया था।
हालत गंभीर होने पर रेहान को पीलीभीत रेफर कर दिया गया। उसके बाद परिजन रेहान का गंभीर अवस्था में दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार करा रहे थे। गुरुवार को अस्पताल में उपचार के दौरान रेहान की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजन बदहवास हैं।
बताया जा रहा रेहान पंजा शाह गोटिया में अपनी ससुराल में रहता था। जीआरपी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले रेहान की मौत उपचार के दौरान हो गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: खाते में पैसा फिर भी नहीं खरीदा फर्नीचर, बीएसए ने दिए सख्त निर्देश
