पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: प्रेमजाल में फंसाकर एक पुलिसकर्मी ने युवती से चार साल तक यौन शोषण किया। पूर्व में शिकायत की गई तो दोबारा शादी का झांसा देते हुए समझौतानामा पर हस्ताक्षर करा लिए। फिर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और जबरन दुष्कर्म किया। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

सुनगढ़ी थाने में क्षेत्र की एक युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पहचान एक सहेली के माध्यम से बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खजुरी खेड़ा निवासी लेखराज पुत्र ओमप्रकाश से हुई थी, जोकि पीएससी मथुरा में कार्यरत है। आरोपी का पीड़िता की सहेली के घर आना जाना था।

लेखराज ने प्रेमजाल में फंसाया और दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। शादी का झांसा देकर चार साल में कई बार यौन शोषण किया। आठ सितंबर को जब लेखराज से बात हुई तो उसने गाली गलौज की। पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजता रहा। 

इसकी शिकायत आरोपी के भाई मुरारीलाल, प्रेमशंकर, भांजे अर्जुन और बहन राजेश्वरी से की। इस पर परिवार वालों ने भी अभद्रता कर अपमानित किया। जान से मारने की धमकी दी गई। पूर्व में थाना सुनगढ़ी पर शिकायत की गई तो लेखराज के पुलिस विभाग में होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई।

17 सितंबर 2024 एसपी से शिकायत की गई। इसके बाद आरोपी ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। ये झांसा दिया था कि शिकायत वापस लेने पर पीड़िता से शादी कर लेगा। कई अन्य लोगों से दबाव डालकर समझौतानामा पर हस्ताक्षर करा लिए। 

दो माह बाद नवंबर 2024 को पीड़िता को मिलने बुलाया और धमकाते हुए कहा कि अगर कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की तो इस समाज में बदनाम कर देगा। उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

एक अप्रैल 2025 को पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं गई। एसपी के समक्ष पेश होकर पीड़िता ने दुखड़ा सुनाया। जिसके बाद अब कार्रवाई हो सकी है। सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में आरोपी लेखराज और उसके परिवार वालों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी- पवन कुमार पांडे, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रील का जुनून बना जानलेवा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

संबंधित समाचार