Kanpur: बस अड्डे के पीपीपी मॉडल में एक एकड़ भूमि पड़ी कम, अधिकारी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे का पीपीपी मॉडल के तहत उच्चस्तरीय विकास होना है। लेकिन विकास का जो खाका खींचा गया है उसमें एक एकड़ जमीन कम पड़ रही है, जिससे अधिकारी परेशान हैं।

झकरकटी बस अड्डे पर साढ़े पांच एकड़ भूमि पर बहुमंजिली इमारत, बसों के लिए प्लेटफार्म, पूछताछ काउंटर, टिकट काउंटर, समयसारिणी बोर्ड, यात्रियों के लिए एसी, नान एसी प्रतीक्षालय के अतिरिक्त जरूरी सामानों का शोरूम समेत कई निर्माण कार्य होने हैं। जिसके लिए 5.5 एकड़ भूमि पर पूरा नक्शा खींचा गया है लेकिन मेट्रो और झकरकटी समानांतर पुल बनने के कारण बस अड्डा का क्षेत्रफल कम हो गया है। नक्शे के मुताबिक अब एक एकड़ भूमि कम पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मदरसों में पढ़ाया जाएगा तकरीर करने का तरीका, हालात-ए-हाजिरा के मद्देनजर तमाम कक्षाओं की दी जाएगी दीनी तालीम

 

संबंधित समाचार