लखीमपुर खीरी: मेरठ के युवक का होटल में फंदे पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी , अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया बाईपास के पास स्थित एक होटल में मेरठ के रहने वाले (30) वर्षीय युवक का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका बरामद हुआ है। इससे मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
 
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मेरठ निवासी संजय कुमार ने बताया कि उनका भाई प्रदीप कुमार गाड़ियों के सर्विस कार्ड बनाने का काम करता था। इसी सिलसिले में वह लखीमपुर आया था। वह पिपरिया स्थित एक होटल के कमरे में रुका था। शनिवार को उसका होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ था। पुलिस ने आई कार्ड पर दर्ज पते पर शव मिलने की सूचना परिवार वालों को दी थी और शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था।

रविवार की दोपहर डेढ़ बजे मृतक का भाई संजय कुमार परिवार के साथ मोर्चरी पहुंचा और शव की शिनाख्त अपने भाई प्रदीप के रूप में की। शव देख परिवार के लोग बिलख पड़े। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश रही है। परिजन भी आत्महत्या के कारणों के बावत भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

संबंधित समाचार