चिलचिलाती धूप में खड़ी हो रहीं एंबुलेंस में मरीज बेहाल, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस तपती धूप में खड़ी होने से मरीज बेहाल हो रहे हैं। आधे घंटे तक मरीज धूप में तड़पते रहते हैं। पिछले वर्ष गर्मी बढ़ने पर टेंट की व्यवस्था करा दी गई थी, लेकिन इस वर्ष संस्थान प्रशासन अभी तक नहीं चेता है।

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में प्रदेश भर से मरीज गंभीर अवस्था में लाए जाते हैं। प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज ट्रॉमा में आ रहे हैं। 400 बेड में ज्यादातर हमेशा भरे रहते हैं। इससे स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। पर्चा बनवाने और कैजुअल्टी में मरीज को शिफ्ट करने में आधे घंटे से अधिक का समय लगता है। इस दौरान मरीज एंबुलेंस में रहते हैं। भीषण गर्मी में मरीज तड़पते हैं। ऑक्सीजन व वेंटिलेटर पर लाए गए मरीजों को और दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

उन्नाव जनपद के औरास निवासी दिनेश कुमार को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत थी। परिजन निजी एंबुलेंस से सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे उन्हें लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। चिलचिलाती धूप में एंबुलेंस को खड़ी रही और परिजन मरीज को भर्ती कराने की जुगत में लग गए। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी बैठी रही। आधे घंटे से अधिक समय तक मरीज के भर्ती होने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस दौरान मरीज बीमारी के साथ गर्मी से भी परेशान होता रहा। पत्नी साड़ी के पल्लू से हवा देकर कोशिश करती रही। परिजन मरीज को राहत पहुंचाने में लाचार दिखे। ऐसी ही स्थिति अन्य मरीजों के साथ भी रहती है।

मरीजों को तत्काल इलाज मिले इसकी लिए ट्रॉमा में टीम सहयोग करती है। धूप से बचाने के लिए जल्द व्यवस्था की जाएगी।- डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता केजीएमयू

ये भी पढ़े :  Amarnath Yatra 2025 :इन दो अस्पतालों में जांच से अमरनाथ यात्री परेशान, मेडिकल के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

संबंधित समाचार