कानपुर में टेस्टिंग में नए ट्रांसफार्मर फेल, तीन कंपनियों को नोटिस: एक कंपनी की डिबार, 1.15 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी की जब्त 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कंपनी ने कुछ घटिया ट्रांसफार्मर की सप्लाई केस्को को कर दी। इसका खुलासा तब हुआ, जब दो कंपनियों के ट्रांसफार्मर टेस्ट में फेल हो गए। जिसके बाद केस्को ने संबंधित कंपनी को नोटिस दिया है। वहीं, इससे पहले एक कंपनी की एक करोड़ से अधिक बैंक गारंटी भी जब्त कर ली है। 

इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग इंटरप्राइजेज को 400 केवीए के दो और एमईआई पॉवर प्राइवेट लिमिटेड को 10 ट्रांसफार्मर सप्लाई करने थे। वहीं, प्रणव जीआईएस से 400 केवीए के 104 और 250 केवीए के 55 ट्रांसफार्मर खरीदे हैं। इनकी गुणवत्ता जांचने और सप्लाई किए गए ट्रांसफार्मर्स की सैंपल्स के तौर पर केस्को ने हाईटेक लैब में उनकी टेस्टिंग की। केस्को के एक अधिकारी के मुताबिक दोनों कंपनी के ट्रांसफार्मर फेल हो गए। 

केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल के मुताबिक टेस्टिंग में ट्रांसफार्मर फेल होने पर दोनों कंपनी को नोटिस दिया गया है। वहीं, प्रणव जीआईएस के 400 और 250 केवीए का ट्रांसफार्मर टेस्टिंग में फेल निकला। बाद में सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टीट्यूट लैब में टेस्टिंग कराई गई, जिसमे भी वह फेल साबित हुआ। इसपर केस्को ने कंपनी को डिबार करने के अलावा 1.15 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जब्त कर ली है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने शोक जताया

संबंधित समाचार