सीतापुर: पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

सीतापुर: पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

सीतापुर, अमृत विचार। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित एक घर में बुधवार को पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ‘चोर-चोर’ का शोर मचाकर मौके पर मौजूद एक ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना में तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला चोर का नहीं, बल्कि भुगतान विवाद का है। 

लहरपुर कस्बे के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित वर्मा मार्केट में एक घर में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद 'चोर-चोर' की आवाज गूंज उठी। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घर के अंदर मौजूद एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। शाहकुलीपुर निवासी मोहम्मद नाजिम पेशे से ठेकेदार हैं, किसी पुराने भुगतान को लेकर जाबिर हुसैन के घर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि किसी ने ‘चोर-चोर’ का शोर मचा दिया। शंका के आधार पर भीड़ ने नाजिम मिस्त्री को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से वह बेहोश हो गए। इस दौरान जाबिर हुसैन का पुत्र आफताब भी झगड़े में घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और नाजिम को होश में लाने के लिए उनके चेहरे पर पानी डाला। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां सभी का इलाज जारी है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना चोर समझे जाने की अफवाह के चलते हुई। वास्तव में नाजिम मिस्त्री एक ठेकेदार हैं और पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : महिला समेत पांच ने लगाया फंदा लगाकर की खुदकुशी