लखीमपुर खीरी: मूकबधिर युवती से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में मूकबधिर 30 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पड़ोस के किशन का उनके घर आना जाना था। बुधवार को उनकी पुत्री घर पर अकेली थी। इसी बीच आरोपी किशन उनके घर आया। उसने पुत्री को अकेला पाकर दबोच लिया और दुष्कर्म किया। घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए चला गया।

शाम को परिजन जब घर आए तो युवती रोने लगी। परिवार वालों ने जब उससे रोने की वजह पूछी और काफी समझाया बुझाया तो उसने इशारों में अपनी मां को आप बीती बताई। इससे परिवार वालों के होश उड़ गए। परिवार वाले सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने रात में ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को उसके घर से ही दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गिरोह के दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचे समेत नकदी बरामद

संबंधित समाचार