संभल: बाइक को 500 मीटर तक घसीटती रही थार...निकली चिंगारी और सब बर्बाद !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में गवां बबराला मार्ग पर पीछे से टक्कर मारने के बाद थार कार बाइक को घसीटते हुए पांच सौ मीटर तक ले गई। इस दौरान घिसटती बाइक से  चिंगारी निकली तो ऐसी आग लगी कि थार व बाइक जलकर बर्बाद हो गये। खंदक में गिरे बाइक सवार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।  

थाना क्षेत्र के गांव दवथरा हरलाल निवासी धीरज बुधवार की देर रात बाइक पर सवार होकर नगर पंचायत गवां की ओर से आ रहा था। धीरज बाइक लेकर जैसे ही रजपुरा थाना क्षेत्र में बबराला गवां मार्ग पर गांव मलिकपुर के पास पहुंचा। पीछे से आ रही थार (कार)  ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगी तो बाइक से उछलकर धीरज खंदक में जा गिरा, जबकि बाइक थार में फंस गई और चालक थार में फसी बाइक को घसीटते हुए पांच सौ मीटर दूर तक ले गया। घिसटते समय निकली चिंगारी से बाइक व थार में आग लग गई।

देखते ही देखते दोनों वाहनों से आग की लपटें निकलने लगी। थार चालक कार से उतरकर फरार हो गया।  कुछ ही देर में बाइक व थार जलकर बर्बाद हो गए। हादसे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खंदक से निकालकर धीरज को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने पर धीरज को हायर सेंटर रेफर किया गया।

संबंधित समाचार