करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा
सुलतानपुर, अमृत विचार। हनुमानगंज बाजार निवासी बिजली ठेकेदार शमीम की गुरुवार रात करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाम को आई तेज आंधी के कारण टिन शेड हिलने से बिजली केबल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उनके घर के बाथरूम में करंट दौड़ गया।
रात करीब 9 बजे शमीम बाथरूम में नहाने गए थे, जहां उन्होंने जैसे ही पानी की पाइप को छुआ, उन्हें जोरदार करंट लगा। उनकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों के अनुसार, करीब दो माह पूर्व शमीम के पिता मोहम्मद नसीर, जो स्वयं भी बिजली ठेकेदार थे, का निधन हुआ था। शमीम तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके निधन से पत्नी सलमा और चार बच्चे – साहिल (14), असलम (12), नीरा और शबनम सदमे में हैं और घर में कोहराम मचा है।
मिलनसार स्वभाव के शमीम दो बार प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुके थे और दोनों बार दूसरे स्थान पर रहे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे हनुमानगंज बाजार में शोक की लहर दौड़ गई है। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
लखनऊ में नेहरू मंजिल सील, ED ने की कार्रवाई, जानिये कांग्रेस ने क्या कहा...
