बाराबंकी : चार्ज संभालते ही फील्ड में उतरे एसपी अर्पित विजयवर्गीय
अपराधियों की कमर तोड़ने को बताया पहली प्राथमिकता
बाराबंकी : 2017 बैच के आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय ने जिले के 82वें पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार संभाला। शुक्रवार को पुलिस गारद ने उन्हें सलामी दी। अधिकारियों ने नए पुलिस कप्तान का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय ने एसपी कार्यालय की विभागीय शाखाओं का निरीक्षण कर कर्मियों से कार्य संबंधी जानकारी ली। उसके तुरंत बाद फील्ड पर भी उतरे और शहरभर में पैदल मार्च किया।
बता दें कि दो दिन पहले बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह का बुलंदशहर एसएसपी पद पर तबादला हो गया था। उनके स्थान पर बागपत में तैनात 2017 बैच के आईपीएस एसपी अर्पित विजयवर्गीय को जनपद का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। गुरुवार देर रात लिखित रूप से चार्ज लेने के बाद शुक्रवार सुबह वह पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्हें पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ सुमित त्रिपाठी, सीओ जटाशंकर मिश्रा, सीओ सौरभ श्रीवास्तव, सीओ गरिमा पंत, सीओ आलोक पाठक, सीओ जगतराम कनौजिया और सीओ समीर कुमार सिंह आदि ने उन्हें गुलदस्ते और पुष्प भेंट किए। इसके बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय पत्रकारों से मुखातिब हुए।
करीब एक घंटे की मुलाकात में एसपी ने दो टूक कहा कि फरियादियों को सुनिश्चित कार्रवाई व पारदर्शी पुलिसिंग दिखे। चाहे कुछ भी हो कानून का सम्मान होगा। अपना परिचय देने के बाद नवागत एसपी ने एसपी ने अपराधियों की कमर तोड़ने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया और कहा कि वे जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे। यातायात सुगम हो, इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत होगी। पुलिस का व्यवहार मीडिया व आम जनता के बीच अच्छा हो। फरियादियों को दिखे कि पुलिस उनके लिए काम कर रही है।
पुलिस के प्रति आत्मविश्वास बढ़े। सरकार की नीतियां व मुख्यमंत्री का विजन सभी को न्याय व पुलिस की ईमानदार छवि होना है। इसपर सभी को काम करना होगा। इसका फीडबैक लिया जाएगा। पहले सही व्यक्ति की एफआईआर हो इस पर भी जोर होगा। मार्फीन व पशु तस्करी को संरक्षण देने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। शासन की प्राथमिकताओं के साथ माफियाओं पर कार्रवाई और महिला अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने का काम भी करेंगे।
पुरानी दोस्ती का मिलेगा फायदा
आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि डीएम ओर एसपी सामंजस्य बनाकर काम करते हैं तो इसका सीधा फायदा जिसे को मिलता है। हालांकि अक्सर देखा गया है कि डीएम व एसपी में कम्युनिकेशन गैप रहता है। लेकिन डीएम शशांक त्रिपाठी के साथ पढ़ने और पुराने परिचय की वजह से उन दोनों में अच्छा सामंजस्य रहेगा और इसका जिले को फायदा मिलेगा।
लागू करेंगे क्यूआर कोड सिस्टम
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बागपत की तर्ज पर अपराध नियंत्रण व जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उदे्श्य से यहां भी गली-मुहल्लों में जल्द क्यूआर कोड सिस्टम लागू करेंगे। इनको स्कैन कर बीट कांस्टेबल को दिन व रात में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। लोगों से बातचीत कर ब्योरा भी देना होगा। इसका वह खुद फीडबैक भी लेंगे।
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक : घर के बाहर खेल रही दो बेटियों से दुष्कर्म : पुलिस पर जबरन समझौता कराने का आरोप
