लखीमपुर: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को विभिन्न हिंदू संगठन लामबंद हो गए। विहिप, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय महिला परिषद ने डीएम कार्यालय  पर प्रदर्शन किया। बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।

विहिप नेता आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता विलोबी मैदान में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। आचार्य संजय सिंह ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है। इससे साफ जाहिर है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। 

मुर्शिदाबाद से शुरू हुई भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है। सरकारी तंत्र दंगाइयों के सामने निष्क्रिय है। कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है। इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोरता सजा दिलवानी चाहिए। वक्फ तो केवल बहाना है। 

असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य बनाना था। इस उन्मादी जिहादी भीड़ ने हिंदुओं के 200 से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूटकर जलाया, सैकड़ो हिंदुओं को बुरी तरह घायल किया व तीन नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। दर्जनों महिलाओं के शीलभंग भी किए गए। परिणाम स्वरूप 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा। 

जिला मंत्री विजय सिंह भदौरिया ने कहा कि पीड़ितों के पास जाकर उनकी चिंता एवं सहायता करने की बजाय ममता बनर्जी दंगा भड़काने वाले इमामो से मिल रही है। जिनमें से एक इमाम ने एक दिन पहले ही धमकी दी थी कि अगर ममता बनर्जी ने उनका साथ नहीं दिया तो वह उसकी औकात बता देंगे। ममता शरणार्थियों को सुविधा देने की जगह उनको वापस जेहादियों के सामने जबरन परोसने का षड्यंत्र कर रही है।

यह भी पढ़ें- नशे में हैवान बना व्यक्ति, पहले की मारपीट, फिर दांतों से काटकर अलग कर दी पत्नी की उंगली

संबंधित समाचार