Lucknow News : मेडिकल उपकरण का माल लेकर भुगतान के 7.63 लाख हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Fraud with a firm operator:  मेडिकल उपकरण का कारोबार करने वाले व्यापारी ने पुणे की एक फर्म संचालक पर 7.63 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने माल लेने के बाद भी सामान का भुगतान नहीं किया। अमीनाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

न्यू मेडिसिन मार्केट में राजकुमार प्रजापति की वैष्णवी एजेंसीज के नाम से मेडिकल उपकरण का कारोबार है। उन्होंने बताया कि पुणे स्थित अविरत फार्मा एंड सर्जिकल को 3 मार्च को 7,63,509 रुपये का माल दिया था। इसके एवज में उन्हें फर्म ने चेक दी थी। पीड़ित ने चेक खाते में लगाई तो वह बाउंस हो गई। पीड़ित ने संपर्क कर चेक बाउंस की बात कहते हुए पेमेंट करने को कहा तो आरोपी ने टालमटोल की। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित राजकुमार ने अमीनाबाद कोतवाली में शिकायत की। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डिलीवरी के बाद पेमेंट के 2.38 लाख लेकर ड्राइवर फरार

तालकटोरा थाने में व्यापारी ने ड्राइवर पर पेमेंट के 2.38 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ड्राइवर माल सप्लाई करने के बाद पेमेंट के रुपये लेकर फुर्र हो गया। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुराने हैदरगंज स्थित तायल विहार कॉलोनी निवासी सौरभ गुप्ता ने बताया कि 5 अप्रैल को काकोरी ईंटगांव निवासी ड्राइवर अनिल मौर्या माल सप्लाई करने फतेहपुर गया था। सामान देने के बाद ड्राइवर को करीब 2.38 लाख रुपये मिले थे। जिन्हें लेकर आरोपी वापस नहीं लौटा। पीड़ित ने कई बार कॉल की लेकिन मोबाइल नम्बर भी बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी रुपये वापस नहीं मिलने पर सौरभ ने तालकटोरा थाने में अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:- Suicidal step in Lucknow : युवती समेत चार ने फंदा लगाकर की खुदकुशी... किसी ने डांट के बाद, तो किसी ने विवाद में की आत्महत्या

 

संबंधित समाचार