पीलीभीत: UK भेजने का झांसा, होटल में मिला जालसाज, ठग लिए 6 लाख रुपये
पीलीभीत, अमृत विचार: आईएलआर दिलाने के नाम पर चंडीगढ़ के जालसाज ने किसान से छह लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद व्हाट्सएप पर फर्जी आईएलआर भेज दिया गया। लंबे समय तक टालमटोल के बाद रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
करेली थाने में दी गई तहरीर में ग्राम मोहम्मदपुर ताल्लुके करेली के निवासी गुरमेज सिंह ने बताया कि नवंबर 2024 में उनके घर पर चंडीगढ़ के सेक्टर 44डी इलाके के रहने वाले लोहान इमिग्रेशन सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह लोहान आए।
कहा कि वह पीड़ित के पुत्र गुरजंट सिंह का यूके में आईएलआर करा देगा। इसके अलावा रिश्तेदार निगोही शाहजहांपुर के ग्राम ढकिया निवासी हरविंदर कौर का भी टूवर्क में बीजा कनवर्ट करा देगा।
इसके एवज में 35 लाख रुपये तय किए थे। इसके बाद बेटे दिलेर सिंह के खाते से आरोपी के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा बाद में ढाई लाख रुपये दिए गए।
21 दिसंबर 2024 को पीड़ित व उसके पुत्र को आरोपी ने शाहजहांपुर के होटल में बुलाया। गावं के ही जितेंद्र सिंह भी साथ गए थे। वहां आरोपी ने बेटे का आईएलआर कार्ड व्हाट्सएप पर भेज दिया, जोकि ऑनलाइन चेक करने पर फर्जी निकला।
काफी समय तक दिए गए रुपये वापस मांगे लेकिन वह टरकाता रहा। इसके बाद धमकी देना शुरू कर दी गई। जिसके बाद एसपी से शिकायत की गई। अब एसपी के आदेश पर करेली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये होता है आईएलआर
आईएलआर का मतलब अनिश्चितकालीन रहने की अनुमति है। यह एक प्रकार का वीजा है जो किसी को बिना किसी आव्रजन प्रतिबंध के यूनाइटेड किंगडम में स्थायी रूप से रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देता है। इसे सेटलमेंट के रूप में भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नियम का उल्लंघन और सफर में लापरवाही, ऐसे होगी हादसों की रोकथाम?
