कासगंज: भाई की दरिंदगी...दोस्तों साथ मिलकर बहन से करता था गंदी बात! किशोरी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सगे भाई ने न सिर्फ अपनी बहन को दोस्तों के सामने हवस का शिकार बनने के लिए छोड़ दिया बल्कि खुद भी उसका यौन उत्पीड़न करता रहा। बीते दिनों लड़की की तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 13 अप्रैल को किशोरी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। ये मामला राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

मामला सदर कोतवाली इलाके का है, जहां किशोरी को उसकी मां थाने लेकर पहुंची और बेटे समेत उसके तीन दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि किशोरी के पिता का मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। परिवार में मां और भाई के साथ वह रहती थी। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी का भाई अपने दोस्तों  धुव्र, चेतन और भट्टा के साथ शराब के नशे में घर आता था। जहां भाई अपने दोस्तों के साथ मिलकर यौन उत्पीड़न करता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। मजबूर होकर मां ने साथ थाने पहुंकर आरोपी भाई समेत उसके दोस्तों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

किशोरी के साथ आए दिन होने वाले उत्पीड़न से उसकी तबियत बिगड़ने लगी। लिहाजा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। किशोरी का कुछ दिन मेडिकल कॉलेज में इलाज चला लेकिन डॉक्टरों के मना करने के बावजूद आरोपी भाई जबरन डिस्चार्ज कराकर ले आया और बाद में उसकी मौत हो गई। 

घटना की जानकारी राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ को लगी तो उन्होंने किशोरी की मां से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। रेनू गौड़ ने बताया कि मामला उनके संज्ञान है। वह घटना की जानकारी पल-पल ले रही हैं। पीड़ित किशोरी को न्याय जरूर मिलेगा। साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त की, पारवारिक रिश्ते किस तरह से कंलकित हो रहे हैं। इस विषय पर भी समाज को गहन चिंतन और मंथन की आवश्कता है। 

संबंधित समाचार