Kanpur News: युवा मोबाइल से भी कर सकेंगे रोजगार का पंजीयन; रोजगार संगम पोर्टल पर सुविधा नहीं होने से युवा होते परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

निदेशालय की ओर से पोर्टल के अपडेशन का काम हुआ शुरू

कानपुर, अमृत विचार। रोजगार संगम पोर्टल पर मई से युवा अपने मोबाइल से भी रोजगार का पंजीकरण करा सकेंगे। इसके लिए निदेशालय स्तर से पोर्टल को अपडेट  किए जाने का काम शुरू हो गया है। पोर्टल पर खामियों की वजह से फिलहाल युवा सिर्फ डेस्कटॉप से पोर्टल पर पंजीकरण कर पा रहे थे। 

सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा रहा है। योजना है कि भविष्य में इसी पोर्टल की सहायता से युवाओं को रोजगार हासिल हो सकेगा। पोर्टल पर 1200 नियोक्ताओं के साथ ही युवाओं का पंजीकरण कराया जाना है। इसमें 282 नियोक्ता व 39,180 युवाओं के पंजीकरण हो चुके हैं। इस पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान युवाओं को परेशानी भी समाने आ रही है। 

परेशानी यह है कि मोबाइल फोन पर यदि पोर्टल खोलकर उसपर पंजीकरण कराया जाए तो डॉक्युमेंट की पीडीएफ नहीं अपलोड होती है। इसके हल के लिए अब निदेशालय स्तर पर पोर्टल को दुरुस्त किए जाने का काम शुरू हो गया है। माना यह भी जा रहा है कि इस समस्या के चलते ही बड़ी संख्या में युवा पोर्टल पर पंजीकरण कराने से बच रहे हैं। 

सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं की समस्या के चलते विभाग की ओर से पोर्टल को अपडेट किए जाने का काम शुरू हो गया है। मई से पोर्टल पर मोबाइल फोन से भी पंजीकरण के डॉक्युमेंट अपलोड कराना आसान हो सकेगा। इससे युवाओं को सहूलियत होगी।  

अब तक नहीं आ सका एप

सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार संगम पर पंजीकरण के लिए एप भी लांच किए जाने की योजना थी। एप के निर्माण का काम भी शुरू हो गया था। बावजूद इसके अभी तक एप लांच नही हो सका है। 

संस्थानों ने ली रुचि

रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले युवाओं में सबसे अधिक तकनीक संस्थानों के हैं। अब तक हो चुके पंजीकरण में लगभग 40 शीसदी युवा तकनीक संस्थानों से जुड़े हुए हैं। इसके पीछे की वजह रोजगार संगम पोर्टल पर करियर काउंसिलिंग और मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग की सुविधा का होना माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में ई रिक्शों की अराजकता पर आज से कसेगी लगाम: तय किए जाएंगे रूट और कलर, नगर निगम, ट्रैफिक लगाएगा कैंप

संबंधित समाचार