केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मंगलवार को अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “ राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और 'अपने देश के लोग बेगाने'।” उन्होंने इसी पोस्ट में कहा “कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं।” 

केशव मौर्य ने कहा कि इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। ‘‘अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।’’  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है और कांग्रेस के कई नेता भी यह सच महसूस करते हैं। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।” 

यह भी पढ़ें:-Mahesh Babu: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महेश बाबू को ED ने भेजा नोटिस, 28 अप्रैल को किया तलब

संबंधित समाचार