राजस्थान रॉयल्स पर लगा IPL में मैच फिक्सिंग का आरोप, जानें कैसे हुआ खुलासा
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीते हुए मैच को हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में महज 9 रन ही चाहिए थे, लेकिन आवेश खान के इस ओवर में टीम सिर्फ 6 ही रन बना सकी। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब राजस्थान अपना जीता हुआ मैच हार गई। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है।
आरोपी के घेरे में टीम
संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन हैं। जयदीप बिहानी ने सवाल किया कि सरकार द्वारा नियुक्त एड-हॉक समिति का आईपीएल में राजस्थान टीम के मामलों पर नियंत्रण क्यों नहीं है।
जयदीप बिहानी ने लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि सभी टूर्नामेंट बिना किसी समस्या के सम्पन्न हो, लेकिन फिर जैसे ही आईपीएल आया, जिला परिषद ने इसका पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले आरसीए को पत्र भेजा था, जिला परिषद को नहीं। उनके और राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिया गया बहाना यह है कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से MOU नहीं है। ऐसे में अगर MOU नहीं है, तो क्या हुआ.... क्या हर मैच के लिए आप जिला परिषद को भुगतान नहीं कर रहे हैं?
दूसरी बार जीता मैच हार गई राजस्थान रॉयल्स
चोट की वजह से मैच से बाहर संजू सैमसन की जगह रियान पराग कप्तान थे। 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को इस मैच में डेब्यू का मौका मिला था। 181 रनों का लक्ष्य लेकर मैच के लिए उतरी राजस्थान को वैभव और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों ने 85 रनों की साझेदारी की थी। टीम को वैभव के रूप में 9वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा था। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे।
राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में सिर्फ 25 रन चाहिए थे, यशस्वी ने 74 और रियान पराग ने 38 रन बनाकर खेले थे। 18वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड किया था। इसी ओवर की लास्ट बॉल पर उन्होंने कप्तान पराग को एलबीडबल्यू से आउट किया था। इस ओवर में आवेश ने सिर्फ 5 ही रन दिए थे। लास्ट ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन वह 2 रन से हार गई। इससे पहले भी राजस्थान की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को जीता हुआ मैच हार गई थी। तब लोगों को यह बैड लक लग रहा था, लेकिन दूसरी बार ऐसा हुआ।
राजस्थान को जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन ही चाहिए थे, लेकिन टीम 8 रन ही बना पाई थी। इसके बाद हुए सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने सिर्फ 4 गेंदों में ही हासिल कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली थी।
यह भी पढ़ेः IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब चुकाने उतरेगी एलएसजी, दोनों टीमों के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला
