लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को रौंदा, नाले में गिरने से एक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर में गोला रोड पर सोमवार की आधी रात के बाद पैदल जा रहे चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज हुई कि एक युवक उछलकर पड़ोस में बने नाले में गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन नाले में युवक के पड़े होने की किसी को कोई जानकारी नहीं हो सकी। इससे पूरी रात नाले में पड़े रहने से युवक की मौत हो गई। सुबह पुलिस ने शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा सोमवार की देर शाम हुआ। शहर के मोहल्ला कमलापुर निवासी नागेंद्र कुमार 22 पुत्र विनोद अपने साथियों अमित, यशवंत व अंश निवासी उदयपुर महेवा के साथ गोला रोड पर पैदल राज पैलेस की तरफ जा रहा था। सभी सड़क पर अपनी साइड से किनारे चल रहे थे। इसी बीच आई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चारों युवकों को रौंद दिया। वहीं कार की टक्कर से नागेंद्र उछलकर नाले में जा गिरा, जबकि अमित, यशवंत और अंश सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर और कमर की हड्डी टूट गई।

चीख पुकार और तेज आवाज सुनकर तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क किनारे पड़े अमित, यशवंत व अंश को एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि नागेंद्र नाले में पूरी रात पड़ा रहा। पुलिस कार को कब्जे में लेकर वापस लौट गई। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह कुछ लोगों ने एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा।

शव देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर शहर कोतवाल हेमंत राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराई। शव की पहचान नागेंद्र कुमार के रूप में हुई। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार