Kanpur: पहलगाम घटना को लेकर लोगों में भारी रोष, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, परिषदीय शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में सैलानियों की निर्मम हत्या को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। घटना को लेकर बुधवार को जहां परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने विरोध स्वरूप हाथों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। वहीं भाजपाइयों ने कस्बे में आतंकवाद का पुतला फूंक कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। 
      
मालूम हो कि मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने उस वक्त हमला बोला, जब घाटी में देश व विदेश तक से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां मौजूद थे। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। घटना को लेकर पूरे देश में रोष बना हुआ है और लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवादियों को करारा जवाब दिए जाने की मांग शुरू कर दी है। 
     
इसी क्रम में बुधवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासभा के बैनर तले परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने घटना की तीव्र आलोचना कर मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व 2 मिनट का मौन रखा। साथ में विरोध स्वरूप हाथों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में संरक्षक अनुग्रह त्रिपाठी, आफताब आलम, सुयश शुक्ला, नेहा गुप्ता, शेखर यादव, पूनम तिवारी, प्रज्ञा, सोनी, मिनी भल्ला दीपक चौहान अनुभव शुक्ला आदि के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। 
     
इसी तरह आतंकी हमले के खिलाफ भाजपाइयों ने भी कस्बे में रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर आतंकवाद का पुतला फूंककर रोष प्रकट किया। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमिताभ त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष कल्लू यादव व पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष यादव की अगुवाई में जीटी रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रेलवे स्टेशन के सामने आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने कहा कि हमलावरों ने धर्म पूछ कर और कपड़े उतरवाकर निर्दोषों की हत्या की, जो कि बेहद निंदनीय है। आक्रोशित लोगों ने आतंकवादियों की कायराना हरकत व जघन्य अपराध के लिए ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की मांग की।इस मौके पर मंडल महामंत्री प्रदीप पांडे, अज्जू गुप्ता, उत्कर्ष अग्निहोत्री, राजकुमार, श्याम बाबा, रामपाल राजवंशी, संतोष कश्यप, कुशाग्र गुप्ता आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें। 

यह भी पढ़ें- विदेशी लोहा महंगा, देशी उत्पाद चमकेंगे: कानपुर में औद्योगिक संगठनों ने किया स्वागत, कहा- चीन का कारोबार होगा कम

 

संबंधित समाचार