कासगंज: शिकायत करने गए परिजनों पर दबंगों ने बरसाईं गोलियां, पिता-पुत्र समेत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: युवक को तमाचा मारने की शिकायत लेकर दबंग युवक के घर पहुंचे परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपी युवक ने लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से शिकायतकर्ता परिजनों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में पिता, पुत्र और भतीजा गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल से एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

शहर के गली कायस्तान निवासी 20 वर्षीय उत्कर्ष, पुत्र मनोज का किसी बात को लेकर मोहल्ले के ही कौशल नामक युवक से विवाद हो गया था। कौशल ने सरेराह उत्कर्ष को तमाचा मार दिया। उत्कर्ष के परिजन शिकायत लेकर कौशल के घर पहुंचे, तो कौशल आगबबूला हो गया। उसकी बहनों ने मिलकर उत्कर्ष के पिता मनोज चौहान, उनके बेटे सौर्य चौहान और भतीजे हर्षित चौहान (पुत्र अनिल चौहान) पर हमला कर दिया। इसी दौरान कौशल ने अपने पिता की लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे मनोज, सौर्य और हर्षित को गोली लग गई।

तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा भेज दिया गया। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि उत्कर्ष के परिजनों की तहरीर पर कौशल और उसकी बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: चौपुला पुल के नीचे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप, पास में मिलीं शराब की बोतलें

संबंधित समाचार