Bareilly: चौपुला पुल के नीचे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप, पास में मिलीं शराब की बोतलें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में चौपुला पुल के नीचे वीरान पड़ी रेलवे लाइन के पास गुरुवार सुबह दो युवकों के शव मिले। युवकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन घटनास्थल से मिली वस्तुएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि यह मामला नशे की ओवरडोज से मौत का हो सकता है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल से शराब, नशीली गोलियां और सिगरेट बरामद
जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज आलम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी रेलवे लाइन के पास दो युवक पड़े मिले, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और दूसरा गंभीर हालत में था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।

मौके से शराब की बोतलें, नशीली गोलियां और सिगरेट के खाली पैकेट मिलने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे और अधिक सेवन के चलते उनकी जान चली गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत मानते हुए केस दर्ज किया है।

हत्या या हादसा? पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
हालांकि पुलिस इसे सिर्फ नशे की ओवरडोज से मौत मानने को तैयार नहीं है। इस बात की भी जांच हो रही है कि कहीं किसी ने जानबूझकर दोनों को कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा सके।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बुलडोजर देख भड़के अतिक्रमणकारी, ढाह दीं बरसों पुरानी दुकानें...जमकर हंगामा

संबंधित समाचार