कासगंज में पहलगाम हमले पर दिखा आक्रोश...बाजार रखे गए बंद, फूंके आतंकवाद के पुतले

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। पहलगाम घटना को लेकर जिले भर में चौतरफा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को हिन्दूवादी संगठन और व्यापारियों ने एकजुट होकर बाजार बंद किया और जगह-जगह आतंकवाद का पुतला फूंका गया। केंद्र सरकार से सख्त सख्त एक्शन की मांग की गई। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, तो कहीं सरकार को ज्ञापन भेजकर कड़ी कार्रवाई की आवाज उठाई गई। 

शहर में हिन्दूवादी संगठन व व्यापारी संगठन ने संयुक्त रूप से प्रभु पार्क से आतंकवाद के खिलाफ हुंकार भरी। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। एकजुट होकर बाजार बंद रखे। उन्होंने बाराहद्वारी पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। व्यापारी अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि धर्म के नाम पर हिन्दुओं की हत्याएं हो रही है। जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। हिंदू समाज को एकजुट होने की अत्यंत आवश्यकता है। आतंकवादियों ने जाति नहीं धर्म पूछ कर गोली मारी है। इस मौके पर सतीश गुप्ता, दीपक गुप्ता, कबीर चौहान, अवनीश वशिष्ट, ललित बिड़ला, कपिल लोधी,  प्रमोद साहू, अमरीश वशिष्ठ, विनय राज पन्नू, नवीन सक्सेना, विश्वनाथ प्रताप सिंह, जगदीश बिरथरे सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे। 

सोरों में बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला 
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 28 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद तीर्थ नगरी सोरों में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। रामलाल हलवाई वाले चौराहे पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री राज वैभव के नेतृत्व केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिला महामंत्री राज वैभव महेरे ने कहा कि कश्मीर के इन आतंकवादियों पर पाकिस्तान में घुसकर ऐसे जवाबी कार्रवाई की जाए जिससे पाकिस्तान की आने वाली सात पीढ़ियों की रुह कांप जाए। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री राज वैभव महेरे, रामकिशन रावल, दीपक प्रजापति, सनी अहेरिया, सरवन अहेरिया ,गोलू ,मयंक कोरिया, शुभ भारद्वाज ,नन्नू सिंह, शिवम गुप्ता, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

वीके जैन कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित 
वीके जैन कॉलेज ऑफ एजूकेशन के सभागार में गुरुवार को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विनय कुमार जैन, यश जैन, प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता और तमाम छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मरने वालों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजेंद्र कुमार मिश्रा, गौरव माहेश्वरी , सौरव साहू , संतोष कुमार, कोमलसिंह, अंजली शर्मा, अरुण जौहरी उपस्थित रहे।

अमांपुर में फूंका आतंकवाद का पुतला 
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अमांपुर तिराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। संगठन के जिला सह मंत्री विकास दादा ने भारत सरकार से आतंकवादियों व पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। इस दौरान विकास दादा, आकाश गुप्ता सर्राफ, पृथ्वीराज चौहान, विक्रमठाकुर, संजीव माहेश्वरी, आयुष भारद्वाज, शोभित सोलंकी, प्रशांत सोलंकी, मानी राघवेंद्र,अनुज साहू, सुमित साहू, रीतेश साहू, देव माहेश्वरी, नितिन सविता, जितेन्द्र कठेरिया,पुष्पेंद्र कुमार, रूपेश, धर्मेन्द्र शर्मा, देवेंद्र वर्मा, दीपक कुमार, अभी, आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार