बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग में फंसी मां-बेटी- सीढ़ी लगाकर उतारा गया, तीन दमकल ने एक घंटे में पाया काबू 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। शाहनजफ रोड स्थित ज्वाला सहाय बिल्डिंग के दूसरे तल पर रहने वाले रामतीर्थ वार्ड के सभासद के कमरे में गुरुवार देर रात आग लग गयी। लपटों के बीच उनकी मां और बहन फंस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो टीमें बनायी। एक टीम ने आग बुझाने का काम शुरु किया तो दूसरी टीम ने दोनों महिलाओं को सही सलामत बाहर निकाल लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

वार्ड नंबर-21 रामतीर्थ वार्ड के सभासद नागेंद्र सिंह चौहान की मां सुमन सिंह (88) और बहन रितु (50) 11 शाहनजफ रोड स्थित ज्वाला सहाय बिल्डिंग के दूसरे माले पर स्थित घर में रहती हैं। रितु ने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे वह कबूतरों को दाना दे रही थी। इसी बीच कमरे में तेज आवाज के साथ धुआं निकलने लगा। आग की लपटें और धुआं देख अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार मचाते हुए वह भागी। इस दौरान मां-बेटी घर में फंस गई।

आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग विकराल होती देख पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में हजरतगंज FSO राम कुमार रावत दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग का विकराल रूप देख उन्होंने एक दमकल और बुला ली। 

टीम ने दो हिस्से में बंटकर राहत कार्य शुरू किया। एक टीम ने आग बुझाना शुरू किया। वहीं दूसरी टीम के सदस्यों ने सुमन और रितु को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा। वहीं, खबर मिलते ही सभासद नागेंद्र सिंह चौहान भी पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के आग पर काबू पा लिया गया। आग से कमरे में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जला है।

ये भी पढ़े : UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड हाई स्कूल-इंटरमीडिएट के Students का इंतजार खत्म, Result पर बड़ा अपडेट

संबंधित समाचार