UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड हाई स्कूल-इंटरमीडिएट के Students का इंतजार खत्म, Result पर बड़ा अपडेट
अमृत विचार । यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी होगा। अपने रिजल्ट का इंतजार 54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को है, रिजल्ट को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय, प्रयागराज में घोषित किया जायेगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSC) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगी और पहली बार ‘डिजिलॉकर’ पर अपनी डिजिटल ‘मार्कशीट’ प्राप्त कर पाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने न्यूज़ एजेंसी से बताया, " बोर्ड आने वाले दिनों में हाई स्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।" उन्होंने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए ‘डिजिलॉकर’ पर डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएंगी।
सिंह ने कहा कि मार्कशीट पर डिजिटल रूप से सत्यापित हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि मार्कशीट की भौतिक प्रतियां भी पहले की तरह स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएंगी। सिंह ने कहा, "डिजिलॉकर पर मार्कशीट उपलब्ध होने से छात्रों को अब स्कूलों से उन्हें लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए डिजिटल मार्कशीट का उपयोग कर सकेंगे।" मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए हाई स्कूल के छात्रों को डिजिलॉकर पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
इंटरमीडिएट के छात्रों को अपनी डिजिटल मार्कशीट पाने के लिए अपना रोल नंबर और मां का नाम डालना होगा। यूपी बोर्ड सचिव ने यह भी कहा कि भौतिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र न तो फटेंगे और न ही पानी का उनपर कोई असर होगा, जिससे वे अधिक टिकाऊ और सुरक्षित होंगी। यूपी बोर्ड ने इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक 8,140 केंद्रों पर कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित कीं। कुल 25,56,992 छात्रों ने हाईस्कूल जबकि 25,77,733 छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।
ये भी पढ़े : योगी सरकार लाएगी नई लेदर, फुटवेयर पॉलिसी, विदेशों में एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
