कासगंज: प्रभुपार्क का होगा जीर्णोद्धार, ओपन जिम के लिए मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: मण्डलायुक्त संगीता सिंह एवं जिलाधिकारी मेधा रूपम ने प्रभुपार्क, जिला अस्पताल, आसरा योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने प्रभुपार्क का निरीक्षण करते हुए इसके जीर्णोद्वार और ओपेन जिम के निर्देश दिये। जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

मंडलायुक्त ने कहा कि फ्रैक्चर, रोड एक्सीडेंट, ट्रॉमा, सर की चोट, हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए तुरंत उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए। ओटी की व्यवस्था भी हो तथा ऑक्सीजन पाइपलाइन हर बेड पर मिले यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक कर ट्रामा सेंटर को उपयोगी रूप से तैयार करवाने के लिए निर्देशित किया। 

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने आसरा आवास योजना सोरोंजी के निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद सोरोंजी में वर्ष 2013-14 में पहाडपुर में 252 आवास निर्माण की योजना में 156 आवास बनाये गये हैं, 126 लाभार्थियों का चयन किया गया है।

आयुक्त द्वारा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को टॉफी का वितरण कराकर प्रतिदिन स्कूल जाने हेतु प्रोत्साहित किया I इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मंसाराम यादव, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, सीओ आंचल चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज में पहलगाम हमले पर दिखा आक्रोश...बाजार रखे गए बंद, फूंके आतंकवाद के पुतले

संबंधित समाचार