लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर की जेल गेट चौकी क्षेत्र में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। सलेमपुर में युवक पर हुए जानलेवा हमले के बाद हिदायत नगर में हमलावरों ने अपने घर के बाहर बैठे किशोर की जमकर पिटाई कर दी। तीन राउंड फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मोहल्ला हिदायत नगर निवासी हसीना बेगम ने बताया कि उनका बेटा फुरकान (16) अपने घर के बाहर बैठा था। रात करीब 8.30 बजे मोहल्ले का निक्की व कालिया, नदीम अपने 2-3 अज्ञात साथियों के साथ आ धमके। आरोपियों के पास डंडे और तमंचा थे। उसके पुत्र को पकड़ कर बेवजह लात-घूंसों से मारने-पीटने लगे। 

शोर गुल होने पर निक्की ने अपने 315 बोर तमंचा से तीन राउंड फायर जान से मारने की नीयत से फुरकान पर किए। बेटे ने पास में खड़े छोटा हाथी व आटो के पीछे छिपकर जान बचाई। परिवार की काफी औरतों के ललकारने पर आरोपी तमंचा लहराते और हवाई फायर करते हुए मौके से भाग निकले। धमकी दी कि 3-4 दिन के अंदर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान

संबंधित समाचार