तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं। तुमको मंडी के अंदर ही मरवा दूंगा। नवाबगंज में एक सब्जी विक्रेता को दबंग ने मोबाइल पर इस तरह धमकी दी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ सब्जी विक्रेता की पत्नी से छेड़छाड़ कर अश्लीलता की थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

सब्जी विक्रेता की पत्नी ने बताया कि उसे जागेश्वर मंदिर के पास रहने वाला मनीष जायसवाल फोन कर अश्लील बातें करता था। पति से बताया तो उसने सिमकार्ड तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी मनीष अपने साथी मोहित के साथ उसके घर के बाहर आकर अश्लील पत्र डालने लगा। महिला ने बताया कि 12 अप्रैल को मनीष ने पति को जान से मारने की धमकी भी दी। 

इस पर नवाबगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने मनीष के बारे में पूछताछ की और उसके व्यवहार व बर्ताव के बारे में जाना। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई शुरू की है। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि आरोपी और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर तलाश की जा रही है। 

25 हजार के इनामी पति-पत्नी गिरफ्तार 

बर्रा पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दंपती को भोलेश्वर मंदिर हाईवे पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मूलरूप से बर्रा और मौजूदा में राजाजीपुरम निवासी कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी प्रतिमा उर्फ मधु तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपती ने फर्जी दस्तावेज से परिवार का अकेला वारिस बताकर मकान हड़पने की कोशिश की थी। जांच में आरोप सिद्ध होने पर 2022 से फरार चल रहे थे।

ये भी पढ़ें- UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर

संबंधित समाचार