लखीमपुर खीरी: एक साल में ही फट गया 250 किलो लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक‌, बड़ा हादसा टला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/धौरहरा, अमृत विचार: थाना ईसानगर के गांव शेखपुर संडौ़रा गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में हर घर जल, जल जीवन मिशन में बना ओवरहेड टैंक तेज धमाके के साथ फट गया। टैंक के मलबे की चपेट में आकर सोलर पैनल भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ। उस समय वहां कोई नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे ने जिले में बनकर तैयार खड़े और निर्माणाधीन ओवरहेड टैंको की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

हर घर जल, जल जीवन मिशन सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना के तहत ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर संडौ़रा में 352.24 लाख की लागत से एक ओवरहेड टैंक 19 अप्रैल 2024 को बनकर तैयार हुआ था। निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इसकी शिकायत भी संबंधित अफसरों से की गई थी, लेकिन विभागीय अफसरों और कार्यदाई संस्था के बीच आपसी तालमेल होने के कारण अफसरों ने इसे नजर अंदाज कर दिया और ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कार्य को क्लीन चिट दे दी गई। 

इस टैक की जल धारण क्षमता 250 के एल थी। इस टैंक से शेखपुर संडौरा के 4106 लोगों को जल आपूर्ति की जानी थी। इस ओवर हेड़ टैंक का निर्माण बीटीएल कम्पनी के ठेकेदारो नें अधिशाषी अभियंता योगेन्द्र कुमार नीरज और जेई महेन्द्र कुमार उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण की देख रेख में कराया गया था। इस ओवरहेड टैंक को शुभारंभ का इंतजार था। इससे पहले ही भ्रष्टाचार के लगे घुन के कारण ओवरहेड टैंक गुब्बारे की तरह फटकर उसका मलबा परिसर में बिखर गया। मलबे की चपेट में आकर लगे लाखों के सोलर पैनल भी नष्ट हो गए। 

ओवरहेड टैंक फटने की जानकारी मिली है। इसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराई जाएगी। जांच में जो दोषी होगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई होना तय हैं- राजेश कुमार, एसडीएम धौरहरा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर CM योगी बोले - यह नया भारत है, छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं

संबंधित समाचार