लखनऊः चूल्हे की चिंगारी ने जलाई गृहस्थी, जलकर खाक हुआ आशियाना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मीरकनगर गांव मे शनिवार को चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गरीब महिला मजदूर की गृहस्थी और अन्य सामान राख हो गया। नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राशन व अन्य सामग्री देने के साथ ही सरकारी मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

मीरकनगर गांव में पति से अलगाव के बाद चन्दावती बेटी काजल के साथ झोपड़ी बनाकर रहती है। गेहूं कटान की मजदूरी कर करीब 8 कुंटल गेंहू भी झोपड़ी में रखा था। साथ ही बेटी के विवाह के लिए करीब 50 हजार के जेवरात भी जोड़ रखे थे। शनिवार सुबह मां के मजदूरी गेहूं कटान पर जाने के बाद बेटी काजल चूल्हे में खाना बना रही थी। इस दौरान काजल कुछ समान लेने के लिए पास की परचून दुकान पर गई। लौटी तो झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देखी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते, तब तक 15 हजार रुपये, जेवर, अनाज, कपड़े, बक्से सहित सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना पर नायाब तहसीलदार गुरूप्रीत, लेखपाल सुनील कुमार, लेखपाल अहमद अब्बास मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को कोटेदार से गेंहू व चावल तत्काल दिलाते हुए सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही। समाजसेवी नवीन मिश्रा ने आर्थिक मदद के साथ राशन, सब्जी, कपड़े देने के साथ ही विवाह में मदद का आश्वासन दिया।

दूरी के कारण नहीं आती दमकल

झोपड़ी में आग की सूचना के बाद भी दमकल गाड़ी नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि पीजीआई फायर स्टेशन से निगोहां की दूरी 30 और नगराम की 45 किलोमीटर है। सूचना पर दमकल को आने से करीब डेढ़ घंटे लग जाते हैं। पूर्व विधायक समेत ग्रामीणों ने निगोहां फायर स्टेशन बनाये जाने की मांग उठाई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ेः सीएम योगी करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, जमीनी स्थिति का लेंगे जायजा

संबंधित समाचार