सीएम योगी करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, जमीनी स्थिति का लेंगे जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। पहले यह निरीक्षण 28 अप्रैल को प्रस्तावित था।

मुख्यमंत्री तीन ज़िलों हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में एक्सप्रेस वे निर्माण की जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना पर योगी का विशेष फोकस है और उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द यह परियोजना पूर्ण हो, ताकि व्यापक पैमाने पर प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री सबसे पहले वह हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के आलमनगर बांगर ग्राम स्थित मेरठ-बदायूं (ग्रुप-1) पर 62 200 चैनेज पर जाएंगे। इसके बाद वह शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील के पीरू ग्राम पर स्थित बदायूं-हरदोई ग्रुप-2 स्थित 242 650 चैनेज का भ्रमण करेंगे और जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे। यहां से हरदोई के बिलग्राम तहसील के तहत हसनपुरगोपाल ग्राम पर बने हरदोई-उन्नाव (ग्रुप-3) 347 000 चैनेज पर चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार तीनों जिलों में निर्धारित स्थलों पर मुख्यमंत्री को गंगा एक्सप्रेस वे की प्रगति से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी। यह कार्य संबंधित जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वयं इस परियोजना की निगरानी, गुणवत्ता पर विशेष फोकस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः लखनऊः अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी, कारोबारियों को लगा तगड़ा झटका, एक सप्ताह में 5838.57 लीटर मदीरा जब्त

 

संबंधित समाचार