कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सोरों जी, अमृत विचार। तीन दिन पहले छोटे बेटे से विवाद के बाद लापता हुई बुजुर्ग महिला का शव  बहादुर नगर के पास शिवाला के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर एसपी, सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे। महिला के पास से मिली आईडी से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस मृतका के बेटे से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

रविवार की सुबह बहादुर नगर निवासी राजकुमार के शिवाला के खेत में बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना पर कोतवाल जगदीश चंद्र और पीआरवी 112 मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा एसपी अंकिता शर्मा, सीओ आंचल चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव के बारे में जानकारी की। शव के पास से मिली आईडी से महिला की शिनाख्त 60 वर्षीय मोहर श्री पत्नी महेंद्र सिंह निवासी उधमपुर जहांगीरपुर थाना सहावर के रूप में हुई। बड़े बेटे प्रभुदयाल ने हत्या की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतका के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रभूदयाल और छोटा बेटा भगवान सिंह है। 

महिला का और भगवान सिंह का तीन चार दिन पहले विवाद हो गया था। भगवान सिंह ने अपनी मां सेकहा गया था, कि तू न जीने देती है, न मरने देती है। मृतका उसी दिन से लापता हो गई। बड़े बेटे ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। अब उसका शव बरामद हुआ है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को एकत्रित किया है। हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है। उसके छोटे बेटे से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार