Good News: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए SBI समेत 95 बैंकिंग और फाइनेंशियल संस्थाओं ने खोले दरवाजे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

उप्र के 19.92 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को मिला पीएम स्वनिधि योजना का लाभ

लखनऊ, अमृत विचार। एसबीआई समेत 95 बैंकिंग और फाइनेंशियल संस्थाओं ने स्ट्रीट वेंडरों के विकास के लिए बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया है। प्रदेश के 19.92 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया है।
 
शासन के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत अब तक 19,92,242 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य 19,87,330 से अधिक है। हाल ही में सामने आई यूपी स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (यूपीएसएलबीसी) की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, पीएम स्वनिधि 2.0 के तहत प्रदेश में पहले चरण में 13,22,250 लाभार्थियों को लक्षित किया गया था, जिसमें से 13,90,948 को ऋण वितरित किया गया, जो 105.20 प्रतिशत की उपलब्धि है। इसी तरह द्वितीय चरण में 6,13,350 के लक्ष्य के मुकाबले 5,24,442 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला, जो 85.50 प्रतिशत है। तृतीय चरण में 51,730 के लक्ष्य के मुकाबले 76,872 लाभार्थियों को बैंकों ने ऋण प्रदान किया, जोकि 148.60 प्रतिशत की उपलब्धि है। इसमें सर्वाधिक योगदान देने वाले टॉप फाइव पब्लिक सेक्टर के बैंकों में क्रमशः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5,59,458), पंजाब नेशनल बैंक (3,01,287), बैंक ऑफ बड़ौदा (2,88,824), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (1,94,873) और इंडियन बैंक (1,69,950) शामिल हैं।
 

संबंधित समाचार