बिजली व्यवस्था को बेहतर रखने में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत निलंबित: कन्नौज में विधायक ने की थी शिकायत...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On


कन्नौज, अमृत विचार। बिजली व्यवस्था को बेहतर रखने में लापरवाही पर विधायक अर्चना पांडेय की शिकायत पर दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक ने अधीक्षण अभियंता विद्युत कन्नौज राजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। 

आरोप लगाया गया है कि अधीक्षण अभियंता ने जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने में लापरवाही बरती इससे किसानों को समय से बिजली नहीं मिली। इससे किसानों की फसलें सूख रहीं थीं।  इस संबंध में विधायक ने उर्जा मंत्री को पत्र भेज कर किसानों को 10 घंटे निजी नलकूपों के लिये बिजली देने की मांग की थी।

यही नहीं बिजली विभाग की प्रबंध निदेशक ने तीन दिन पहले औरैया में ली ऑनलाइन बैठक में शामिल न होने समेत अन्य लापरवाहियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। मुख्य अभियंता एनके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। आदेश जल्द ही अधीक्षण अभियंता के पास पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें- गिरफ्तारी से बचने को गैंगस्टर बना सब्जी वाला: नाम बदलकर फतेहपुर में महिला से की शादी, शराब तस्करी में गया था जेल

संबंधित समाचार