हरदोई में चोरों का आतंक: तीन घरों से दो लाख के आभूषण और 53 हजार की नगदी की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मल्लावां (हरदोई ) अमृत विचार। क्षेत्र के दो गांव के तीन घरों में चोरों ने बीती रात अलमारी और बक्सों से सोने चांदी के लगभग दो लाख के आभूषण सहित 53 हजार की नगदी पार कर ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने पहुंचकर जाँच पड़ताल की।

रविवार की रात अज्ञात चोरों ने कलेनापुर गांव निवासी रामलखन तिवारी पुत्र स्व. रामरतन के घर को निशाना बनाकर जिंगले की सरिया काट कर दरवाजा खोल कर बक्से में रखा समान मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, बिछिया, एक लेडीज अंगूठी, एक ओम तथा तीन चांदी की हाय, जैन्स कपड़े सहित पर्स में रखे चालीस हजार रुपये चोरी कर ले गए। 

घटना के समय परिवार के सदस्य दरवाज़े बन्द कर बाहर सो रहे थे। ज़ब सोकर उठे तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। दक्षिण की ओर लगा दरवाजा खुला पड़ा था । पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

दूसरी घटना तेजीपुर गांव निवासी उपेंद्र तिवारी पुत्र आदित्य कुमार के घर घटी जहां मुख्य दरवाज़े के पास से हात्थे से घुसकर कमरे में रखी अलमारी खोलकर दो जोड़ी झाला, दो जोड़ी पायल, एक लाकेट, चांदी के सिक्के सहित तेरह हजार रूपये नगद चोरी कर ले गए और घर के पीछे कुछ सामान छोड़ गए। चोरी के समय परिवार के सदस्य घर के कमरों में सो रहे थे। 

तीसरी घटना कौशल कुमार  पुत्र कमलेश कुमार के घर पर चोरों ने ऊपर दो कमरों में रखे बक्से खंगाले जहां से पीतल के बर्तन और कुछ गर्म कपड़े उठाकर ले गए और बक्से को खेत में ही छोड़ गए।  एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात से इलाके में दहशत बनी हुई है। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जाँच फारेंसिक टीम व उनके द्वारा की जा रही है। 

शादी की तैयारियों में चोरों ने लगाया सेंद...

मल्लावां: रामलखन तिवारी ने बताया कि उसके के पुत्र विकास तिवारी का विवाह 10 मई को बांगरमऊ से होना है। उसकी शादी को लेकर साड़ी और अन्य  कपडों की खरीदारी की जा चुकी थी। चोरों ने शादी में पहनने वाले विकास के नए कपड़े सहित आभूषण और नगदी पार कर ले गए। 

संबंधित समाचार