Lucknow University की प्रोफेसर पर भड़का विद्यार्थी परिषद, जारी हुआ नोटिस, पहलगाम हमले पर बोलीं- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद

Lucknow University की प्रोफेसर पर भड़का विद्यार्थी परिषद, जारी हुआ नोटिस, पहलगाम हमले पर बोलीं- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है, छात्रों का प्रदर्शन जारी हैं। अब इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन भी एक्टिव हो गया हैं। प्रोफेसर के खिलाफ नोटिस जारी कर दी है।

यह प्रदर्शन डॉ. माद्री काकोटी  द्वारा पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले को लेकर किए गए कथित विवादित पोस्ट के विरोध में हो रहा है। 

2025 (24)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव किया और डॉ. काकोटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही छात्रों ने पुलिस से शिकायत कर इस मामले में उचित कार्रवाई की भी मांग की है।

डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में एक सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कि"धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। और धर्म पूछकर लिंच करना, नौकरी से निकालना, घर न देना, या घर पर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।"

इस बयान को लेकर उन पर देश और सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करने का आरोप लग रहा है, जिसके बाद छात्र संगठनों, विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।

बताया जा रहा है कि छात्रों के प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

देखें वीडियो की क्या बोलीं डॉ. माद्री काकोटी-

उनकी इस पोस्ट के विरोध में छात्र तीन दिन से प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। सोमवार शाम को आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे छात्र जतिन उर्फ मनमोहन शुक्ला ने हसनगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, 197(1), 353(2), 196 (1) (ए), 352, 302, 152, 69 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरी ओर कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पांच दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर काकोटी ने विश्वविद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट फॉर टीचर्स का उल्ल्ंघन किया है। आपके इस कृत्य से देश व समाज के प्रति गलत संदेश गया है। क्यों न आपके खिलाफ आनुशासनिक कार्यवाही आरंभ की जाए।

यह भी पढ़ेः जाम और अतिक्रमण से ठप हो रहा व्यापार, बदहाली का हब बना अमीनाबाद, देखें Video