कासगंज: दर्दनाक मौत...घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला को बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रोली ने घर के बाहर बैठी (72) वृद्ध महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के कब्जे में है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
गांव नगला मई निवासी (72) राजवती पत्नी सूरजपाल सिंह सोमवार की दोपहर घर के बाहर बैठी थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली वहां गुजर रहा था। चालक की लापरवाही से तंबाकू से भरी ट्रॉली महिला के ऊपर से गुजर गई। महिला को परिजन सीएचसी पर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के कब्जे में है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल थाना पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें-कासगंज: गर्मी में तपने लगे ट्रांसफार्मर तो कूलर लगाकर ठंडा कर रहा बिजली विभाग