शाहजहांपुर: थाने पहुंचे नाबालिग किशोरी के दो-दो पति! पुलिस भी चकरा गई...जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना परौर में नाबालिग लड़की की शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। नाबालिग लड़की के दो-दो पति सामने आ गए। जिसके बाद पुलिस भी चक्कर में पड़ गई। फिलहाल पुलिस भी पूछताछ के साथ जांच में जुटी है।
दरअसल थाना कांट क्षेत्र का रहने वाला शख्स अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटी के साथ दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करता था। वहीं पर जनपद सीतापुर का सनोज (25) मेहनत मजदूरी करता था । लड़की का सनोज से प्रेम प्रसंग चलने लगा। मौका लगते ही 13 जनवरी को सनोज नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया और सीतापुर आर्य मंदिर में शादी कर ली। बाद में कुछ दिन बाद सनोज उसे लेकर दिल्ली फिर पहुंच गया। जहां नाबालिग के परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन नाबालिग ने अपने बयानों में सनोज को निर्दोष साबित कर दिया, जिस पर पुलिस ने सनोज को निर्दोष मानते हुए छोड़ दिया और नाबालिग को नारी निकेतन दिल्ली भेज दिया।
इसके बाद एक दिन नाबालिग के माता-पिता उससे मिलने दिल्ली गए, जहां माता-पिता को देखकर नारी निकेतन में रह रही बेटी रोने लगी। माता-पिता को बेटी पर दया आ गई और उसे नारी निकेतन से लेकर अपने गांव कांट आ गए। पिता ने 16 अप्रैल को परौर क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ लड़की की शादी कर दी। करीब 10 दिन तक दोनों साथ रहे लेकिन रविवार शाम लड़की ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 पर फोन कर दिया।
फोन मिलते ही थाना परौर पुलिस हरकत में आ गई और गांव पहुंच गई। नाबालिग ने अपने पूर्व प्रेमी सनोज को भी फोन कर दिया। सनोज भी अपने परिजनों के साथ शादी के कागज लेकर थाने आ गया और पति होने का दावा करने लगा। उधर, जिस लड़के के साथ नाबालिग की शादी पिता ने कराई थी वह भी अपनी पत्नी होने का दावा कर रहा था। ऐसे में परौर पुलिस उलझन में है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।