‘लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल’ में सम्मानित होंगे जैकी चैन, 'कॅरियर अचीवमेंट' का मिलेगा अवार्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लॉस एंजिलिस, अमृत विचार। मशहूर एक्शन हीरो जैकी चैन को लोकार्नो फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण में उनके लंबे और शानदार कॅरियर के लिए ‘कॅरियर अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने मंगलवार को यह घोषणा कर बताया कि जैकी चैन को उनके शानदार और लंबे एक्टिंग करियर के लिए 'कॅरियर अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया जायेगा। 

बता दें कि जैकी चैन 1990 के दशक में एशिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्शन अभिनेता थे। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, जिनमें 'द फीयरलेस हाइना' (1979), 'हू एैम आई?' (1998) और 'पुलिस स्टोरी' (1985) जैसी फिल्में शामिल हैं। 

महोत्सव के कलात्मक निदेशक जियोना ए नाजारो ने कहा कि जैकी चैन का असर इतना गहरा है कि उन्होंने खासकर हॉलीवुड में एक्शन फिल्मों को देखने और बनाने का तरीका ही बदल दिया। बता दें कि यह फिल्म महोत्सव 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाएगा। 

ये भी पढ़े : International Dance Day 2025: आज है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस, बॉलीवुड के सबसे शानदार डांस फेसऑफ्स

संबंधित समाचार