कानपुर में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म: बहला फुसलाकर झाडियों में ले गया आरोपी...हवस मिटाने के बाद धमकाकर भाग निकला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार में घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची को इलाके का एक युवक बहला फुसलाकर अपनेे साथ ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची नेे घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। 

रेलबाजार निवासी एक मजदूर की आठ साल की बच्ची सोमवार की शाम को घर के बाहर खेल रही थी। तभी इलाके का ही नौशाद अली  बच्ची को अपने साथ बहला फुसलाकर झाड़़ियों के पास ले गया। जहां पर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और धमकाकर भाग निकला। इसके बाद बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। 

इस पर बच्ची के परिजन रेलबाजार थाने पहुंचे और शिकायत की। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि इलाके का नौशाद अली बच्ची को अपनेे साथ बहला फुसलाकर ले गया था। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही बच्ची का मेडिकल करा आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में परेड से लालइमली तक गरजा बुलडोजर, नाले के ऊपर बने पक्क निर्माण धराशायी, विरोध करने वालों को पुलिस ने फटकारा

संबंधित समाचार