कानपुर में परेड से लालइमली तक गरजा बुलडोजर, नाले के ऊपर बने पक्क निर्माण धराशायी, विरोध करने वालों को पुलिस ने फटकारा
महापौर प्रमिला पांडेय ने सुबह-सुबह खड़े होकर चलवाया अभियान

कानपुर, अमृत विचार। नाला सफाई से पहले शहर में नाले के ऊपर हुये कब्जों को गिराया जा रहा है। मंगलवार को परेड से मछली हाता होते हुये लाल इमली तक गये नाले के ऊपर कब्जों को धराशायी किया गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने खड़े होकर सुबह सुबह कच्चे पक्के निर्माणों को गिरवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने फटकारा। इस दौरान करीब 200 कब्जों को हटाया गया। महापौर ने चेतावनी दी की यदि दोबारा कब्जा किया गया तो एफआईआर दर्ज होगी।
महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में सुबह 8 बजे परेड चौराहा से मछली वाला हाता से होते हुए लाल इमली चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें दोनों तरफ की फुटपाथ एवं नालो के ऊपर के स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें लगभग 80 पक्के निर्माण, 25 टीन शेड, 15 गुमटी, 10 पक्के टट्टर, 40 टट्टर, 10 तिरपाल, 02 शराब की दुकाने, 02 डोसे की दुकान 10 ओर्निंग धराशायी कर दिये गये।
इसके साथ ही 20 बैनर, 05 होर्डिंग, 50 कटआउट के साथ ही 15 मेज कुर्सी तथा अन्य सामान को भी जब्त किया गया। अभियान में सम्बन्धित क्षेत्र के एसीपी, थानाध्यक्ष, जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिंह, जोनल अभियता जोन-4, सहायक अभियता जोन-4. राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, निसार अहमद, शेख नफीस, विज्ञापन विभाग की टीम व जोनल कार्यालय जोन-4 की ईटीएफ टीम उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Central Station की ऐतिहासिक बिल्डिंग बचाने की कोशिश: रेलवे ने आईआईटी से मांगा सहयोग