कानपुर में घर के बाहर बैठी युवती से अश्लील हरकत: पीड़िता बोली- रास्ते से गुजरते समय भी करता था छेड़खानी, डरकर आना-जाना छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के थाना सजेती क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक के खिलाफ युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि कुछ रोज पहले से अपनी रिश्तेदारी में गांव आते-जाते जनपद कानपुर देहात के सिलारपुर थाना देवराहट निवासी मोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार रास्ते से निकलते समय बुरी नीयत से घूरता हुआ छेड़खानी किया करता था। छेड़खानी का विरोध करने पर वह खुन्नस रखने लगा। जिससे डर की वजह से पीड़िता ने उस रास्ते से आना-जाना बंद कर दिया। 

पीड़िता ने बताया कि 6 अप्रैल 2025 को माता-पिता खेत पर काम करने गए थे। वह घर के बाहर बैठी थी। तभी मोहित आया और बुरी नीयत से उसे दबोच लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाती वह अश्लील हरकत करने लगा। चिल्लाने पर आरोपी हाथापाई व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। यह घटना करीब दो बजे दिन की है। थाना प्रभारी कमलेश राय बताया कि मामले की जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बच्चों को बताए यातायात नियम, ट्रैफिक उपनिरीक्षक बोले-ओवरस्पीड से बचें, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न चलाएं गाड़ी

 

संबंधित समाचार