हाईलेवल मीटिंग के बाद PM मोदी से RSS चीफ मोहन भागवत ने की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नयी दिल्ली। पीएम आवास में हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद PM मोदी से RSS चीफ मोहन भागवत ने मंगलवार को मुलाकात की। हालांकि अभी इस मुलाकात का विषय सामने नहीं आ सका है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम में हुये आतंकी हमले के संबंध में यह मुलाकात हुई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सशस्त्र बलों को भारत की प्रतिक्रिया का तरीका, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।

यह बैठक पीएम आवास पर पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का “पृथ्वी के अंतिम छोर तक” पीछा करने और उन्हें “उनकी कल्पना से परे” कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। 

ये भी पढ़े :  महबूबा मुफ्ती की सरकार से गुजारिश, कहा-दशकों से भारत में रह रहे लोगों को निर्वासित करना अमानवीय

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज