Rampur: फर्जी दस्तावेजों से कर दिया खेल, दो बार बनवाया पासपोर्ट...युवक फंसा!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर/ भोट, अमृत विचार: फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों में नाम व जन्मतिथि बदलकर दो बार पासपोर्ट बनवाने में युवक फंस गया है। पासपोर्ट अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है। 

पासपोर्ट अधिकारी बरेली द्वारा दर्ज कराई  गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भोट थाना क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी आरिफ खान ने जून 2011 में पासपोर्ट बनवाया था। जिसमें जन्मतिथि 15 जनवरी 1983 दर्शायी गई थी। वहीं मार्च 2023 में अपना नाम आलिम खान व जन्मतिथि 15 मार्च 1999 दर्शाते हुए दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया।  

आरोपी द्वारा एक बार फिर अक्टूबर 2024 में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर नाम व जन्मतिथि का फर्जीवाड़ा संज्ञान में आ गया। जिस पर पासपोर्ट अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि मामले की रिपेार्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: आचार संहिता से जुड़े मामले में वीसी के जरिए आजम ने दर्ज कराए बयान

संबंधित समाचार