Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा से लूट कर वारदात को देते थे अंजाम...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बाराबंकी, अमृत विचारः जिले के देवा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गई, जबकि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि स्वाट सर्विलांस और थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम कोटवा कलां नहर पटरी के पास बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर नीचे बाग में चली गई। पीछा करने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान वीरेंद्र पाल उर्फ गोले पुत्र जैसीराम निवासी सादीपुर थाना जहांगीराबाद बाराबंकी के रूप में हुई, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 से लेकर 2025 तक उस पर कुल चार मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, चोरी, मारपीट और धमकी जैसी धाराएं शामिल हैं। उसके साथ पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त मनोज कुमार वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी अनरवा थाना जहांगीराबाद बाराबंकी है। दोनों अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 32 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, दो ई-रिक्शा, तीन ई-रिक्शा बैटरियां, 25 हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लूटी गई बैटरियों को बाराबंकी जनपद के ही थाना मसौली क्षेत्र के त्रिलोकपुर स्थित नाग बैट्री की दुकान पर बेचते थे, जिसके आधार पर पुलिस ने वहां के दुकानदार आनन्द नाग पुत्र प्रदीप को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने दो घटनाओं में लूट की बात स्वीकार की है। पहली घटना 27 अप्रैल को जनपद बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र की है, जहां विशुनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक श्याम मोहन बाजपेई से टीकापुर जंगल के पास मारपीट कर ई-रिक्शा मोबाइल और रुपये लूट लिए गए थे। दूसरी घटना 21 अप्रैल को थाना मसौली क्षेत्र में हुई जिसमें अशफाक नामक युवक से भयारा के पास ई-रिक्शा और मोबाइल छीना गया। इन दोनों घटनाओं में पहले से ही केस दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।

यह भी पढ़ेः लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत ड्राइवर ने बस कंटेनर से भिड़ाई, कई घायल

संबंधित समाचार